Womens T20 WC, Ind vs Pak: टीम इंडिया की वीमेन्स वर्ल्डकप में शानदार शुरुआत, पाकिस्तान को पहले मैच में 7 विकेट से दी मात

आईसीसी वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम फॉर्म में है और उसने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर खुद को बेस्ट टीम साबित किया.

आईसीसी वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम फॉर्म में है और उसने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर खुद को बेस्ट टीम साबित किया हैं. वहीं दूसरी पारी बिस्माह मारूफ की कप्तानी वाली पाक टीम भी भारत को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच केपटाउन में खेला जाएगा. पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही हैं। वह चोटिल हैं। हरलीन देओल को मौका दिया गया है। ओपनिंग यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा करती दिखेंगी।

वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. ऋचा घोष और राधा यादव ने भी अहम योगदान दिया।


Playing XI :-

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, यस्टिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह

पाकिस्तान महिला टीम: जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल

————————————–

INDW = 151/3 (19)   India Women won by 7 wkts

PAKW = 149/4 (20)

PLAYER OF THE MATCH- Jemimah Rodrigues

 

- विज्ञापन -

Latest News