विज्ञापन

हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर साढ़े 5 लाख रूपये हड़पने वाले को पुलिस ने किया काबू

विदेश भेजने और काम दिलाने के नाम पर नकदी हड़पने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एसआई मनबीर द्वारा करते हुए बदसुई निवासी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुखिवंद्र निवासी बदसुई की शिकायत के अनुसार जगजीत व उसकी माता मानकौर निवासी बदसुई ने कहा था कि.

- विज्ञापन -

विदेश भेजने और काम दिलाने के नाम पर नकदी हड़पने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एसआई मनबीर द्वारा करते हुए बदसुई निवासी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुखिवंद्र निवासी बदसुई की शिकायत के अनुसार जगजीत व उसकी माता मानकौर निवासी बदसुई ने कहा था कि उसका भाई मनप्रीत विदेश गया हुआ है और वह तुङो भी विदेश भेज देगा तथा वहां पर अच्छा काम दिला देगा। शिकायतकर्ता के अनुसार वह उनकी बातों में आ गया और उसने उनको 4 लाख रुपए विदेश भेज कर वहां पर काम दिलाने के दे दिए। मनप्रीत द्वारा उसका वीजा लगाने उपरांत वह दिंसबर 2016 में लेबलान पहुंच गया लेकिन वहां पर कोई उसके कोई काम नहीं दिलवाया गया बल्कि नाजायज तरीके से एक होटल पर नौकरी लगवाया तो वहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शिकायतकर्ता द्वारा जब आरोपियों से इस बारे बात की तथा रुपए वापिस मांगें तो आरोपी टालमटोल करते रहे तथा उसको कहा कि अबकी बार तेरा काम पक्का होगा व खर्च भी सिर्फ 1 लाख 50 हजार रु पए आएगा। आरोपियों ने उसे फिर से फंसा लिया और शिकायतकर्ता ने उनको दोबारा 1 लाख 50 हजार रु पए दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने न तो उसको विदेश भेजा और नाहि उसके रुपए वापस किए। इस बारे थाना चीका में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

- विज्ञापन -

Latest News