जमीन से कब्जा हटाने गए प्रशासनिक टीम के सामने झोपड़ी में लगी भंयकर आग, मां-बेटी की जलकर मौत

कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था। जिस घर को गिराया जा रहा था उसमें रहने वाले मौके प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने खुद को आग लगाने की धमकी भी दी। प्रदर्शन के दौरान ही अचानक.

कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था। जिस घर को गिराया जा रहा था उसमें रहने वाले मौके प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने खुद को आग लगाने की धमकी भी दी। प्रदर्शन के दौरान ही अचानक वहां पर आग लग गई। जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

बता दें कि कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम का लोगों ने विरोध किया। इस दौरान जिस मकान को प्रशासन पर कब्जा कर रहा था वहां पर एक झोपड़ी थी जिसमें आग लग गई। जिसे मां बेटी की जलकर मौत हो गई। कानपुर देहात एसपी ने बताया कि तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

- विज्ञापन -

Latest News