चंडीगढ़ (कुलवीर दीवान): हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी के सबंधों पर सवाल उठाए। राठौर ने अडानी की संपत्ति के तेजी से बढ़ने के पीछे प्रधानमंत्री की अनुकंपा को कारण बताया। बेरोजगारी को लेकर कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार की निंदा की।
राठौर ने आरोप लगाया कि, गिने चुने पूंजीपतियों को सरकार ने जनता को लूटने की छूट दी है। उन्होंने कहा कांग्रेस सदन से सड़क तक सरकार के ख़िलाफ़ तमाम मुद्दे उठाएगी। प्रधानमंत्री मोदी की नेहरू को लेकर राहुल गांधी पर की गई टिपण्णी की निंदा की।
राठौर ने अडानी की मदद के लिए एलआईसी और एसबीआई पर दबाव बनाने के मामले की संयुक्त संसदीय दल की कमेटी से जांच करवाने की मांग की संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने का सरकार पर आरोप लगाया।