यमुनानगर: पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह के माध्यम से बताया कि अपनी ईमानदारी एवं सेवाभाव से पुलिस विभाग में नौकरी करने के उपरांत उप निरीक्षक रमेश राणा व सुशील कुमार को सरकार ने उन्हें निरीक्षक के पद पर पदोन्नित दी। निरीक्षक रमेश राणा बतौर इंचार्ज एंटी व्हीकल थेप्ट सेल व निरीक्षक सुशील कुमार थाना यातायात यमुनानगर में तैनात हैं।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने उप निरीक्षक रमेश राणा व सुशील कुमार को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के उपरांत उनको स्टार लगाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में की गई मेहनत और ईमानदारी का फल अवश्य मिलता है। उन्होंने उपनिरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले दोनों अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।