भरमौर: जन -जातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में बुधवार को विधुत विभाग भरमौर की सप्लाई लाइन लाहल -भरमौर के बीच में लाईन ब्रेक हो जाने से विभाग के कर्मचारियों को सप्लाई बहाली में काफी मुश्किलों का सामना करना पडा विधुत विभाग भरमौर के सहायक अभियंता तेज सिंह ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को अचानक लाईन ब्रेक होने से स्पलाई बाधित हुई जिसे की विभाग के कर्मचारियों द्वारा कडी मेहनत करने के बाद बहाल कर दिया गया है