बिजनौर: जिले के किरतपुर थाना इलाके में शुक्रवार की शाम खंडहरनुमा एक मकान में पुलिस को पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धारदार हथियार से बच्ची का गला रेता हुआ था। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे थाना किरतपुर के मोहल्ला चाह रौनक में जुबेर के खंडहरनुमा मकान में लगभग पांच वर्षीय बालिका का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बच्ची की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी हैं। एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।