अमृतसर : जी20 सम्मलेन को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर जिले में होने वाला जी20 सम्मलेन रद्द हो सकता है। इसकी वजह अमृतसर के अजनाला में हुई घटना बताया जा रहा है। वहीं सांसद गुरजीत सिंह औजला ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब एक सुरक्षित राज्य है और जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर सकता है, पंजाब को अंधेरे के दूसरे युग में न धकेलें। आपको बता दें कि 15 से 17 मार्च को जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाले हैं।