विज्ञापन

Manikaran मामला : यह कोई राजनीतिक घटना नहीं, Himachal-Punjab का आपस में है पुराना भाईचाराः CM Sukhu

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में एक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच एक झड़प में कुछ मकान तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पयर्टकों के कुछ वाहनों को नुकसान.

- विज्ञापन -

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में एक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच एक झड़प में कुछ मकान तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पयर्टकों के कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया। घटना का 21 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें कथित तौर पर पंजाब के तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास स्थानीय निवासियों के घरों पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है।

इस मामले में सीएम सुक्खू ने कहा कि यह कोई राजनीतिक घटना नहीं हैं, कई बार युवा आपस में उलझ जाते हैं। हिमाचल और पंजाब का आपस में बड़ा पुराना भाईचारा हैं। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए सभी को कड़े निर्देश, नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।

कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि एक मेले में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच झड़प हो गई। घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। झड़प की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। उन्होंने कहा कि मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और गुरुद्वारा परिसर में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

हिमाचल पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ हिमाचल प्रदेश में सभी पर्यटकों तथा तीर्थयात्रियों का स्वागत है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को आश्वासन देती है कि उन्हें यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी।’’ ट्वीट में पुलिस ने कहा, ‘‘ हिमाचल प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) संजय कुंडू ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से बात की है।’’ ट्वीट में लोगों से झूठी खबरों व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया गया है।

- विज्ञापन -
Image

Latest News