इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी के लंबे समय से सहायक कोच रहे सैयद साबिर पाशा ने तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्लब ने बुधवार को बयान जारी करके यह जानकारी दी।क्लब ने कहा कि पाशा की जगह पर नई नियुक्ति की घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी।चेन्नईयिन वर्तमान सत्र में 27 अंक लेकर 11 टीम के इस टूर्नामेंट में आठवें स्थान पर रहा था।पाशा 2016 में इस क्लब से जुड़े थे और उन्होंने चेन्नईयिन की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।