सुजानपुर (गौरव जैन) : सुजानपुर बस स्टैंड पर लग रहे जाम से अब निजात मिलने वाला है। वाहन आवाजाही के लिए वन वे योजना जल्द ही शुरू होगी इसके लिए सुजानपुर पुलिस ने प्लान तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। शीघ्र ही वाहन आवाजाही हेतु वन वे योजना को मंजूरी मिल जाएगी जिसके बाद बस स्टैंड पर लग रहे जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ-साथ बस स्टैंड पर निर्धारित समय सारणी से घंटों पहले पहुंचने और खड़ी रहने वाली बसों को भी यहां से हटाने को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निर्धारित समय सारणी से मात्र 20 मिनट पहले बस स्टैंड पर पहुंचें सवारियां बिठाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगी। बस स्टैंड पर अनाधिकृत तरीके से लग रही रेहडियो फ़ड़ियों को भी हटाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए नगर परिषद को आगामी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।
बताते चलें कि सुजानपुर बस स्टैंड पर घंटों लगातार जाम लग रहा है और इस जाम का सबसे बड़ा कारण बस स्टैंड पर निर्धारित समय से पहले खड़ी हुई बसें बताई जा रही है। वहीं दूसरा कारण यह बिना अनुमति रेहडी ठेले यहां वहां लगाए गए हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति बन रही है और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम समस्याओं का हल निकले इसके लिए सुजानपुर थाना के नए थाना प्रभारी ललित महंत ने रविवार देर शाम को सुजानपुर बस स्टैंड पर पहुंचकर निजी बस ऑपरेटर यूनियन से बातचीत की है। एक बैठक का आयोजन करके तमाम विषयों पर चर्चा की है जिस पर निजी एवं निगम प्रबंधन बस ऑपरेटर्स ने तमाम विषयों पर सहमति जताई हैं।
थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि वाहन आवाजाही हेतु वन वे योजना लागू की जाएगी, जिसमें छोटे-बड़े फोर व्हीकल वाहन बस स्टैंड से बाहर जाने के लिए पीएनबी मुख्य मार्ग से होते हुए कांगड़ा बैंक चौक से अपने गंतव्य को निकलेंगे और सुजानपुर शहर में प्रवेश करने वाले वाहन सिद्धू चौक से होते हुए पुराना डाकघर मार्ग मुख्य सड़क से बस स्टैंड पर पहुंचेंगे।
वन में योजना को शीघ्र लागू किया जाएगा। पत्राचार एवं प्लान रूट तैयार करके उपायुक्त हमीरपुर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि समय सारणी से 20 मिनट पहले बसें बस स्टैंड पर पहुंचे। अन्य बसें चिन्हित स्थान पर खड़ी की जाए इसके लिए भी प्रशासन को पत्र लिखकर स्थान चिन्हित करने के लिए कहा गया है। मुख्य बस स्टैंड पर यहां-वहाँ बेहतरीब ढंग से खड़ी की जा रही रेहडियों को चिन्हित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए जाएं इस को लेकर भी पत्र लिखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। वाहन संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में वन वे योजना को लागू करना जरूरी हो गया है। मंजूरी मिलते ही इसको धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।