विज्ञापन

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में ‘आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल’ बाइक उतारी, कीमत 31.5 लाख रुपये

नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में नई ‘आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर’ उतारी है। इसकी शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस बाइक को आज से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय बाजार में नई ‘आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर’ उतारी है। इसकी शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस बाइक को आज से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आर्डर किया जा सकता है।’’ कंपनी ने कहा कि इस नई पेशकश के साथ अब देश में क्रूजर श्रेणी में उसकी तीन मोटरसाइकिल हो गई हैं जिनके नाम हैं, आर 18, आर 18 क्लासिक और आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल।

Latest News