विज्ञापन

Rahul Gandhi ने अपनी गलतियों से सीखा नहीं और पूरी कांग्रेस को लेना पड़ रहा विदेशी ताकतों का सहारा : Anurag Thakur

हमीरपुर (कपिल) : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को अपने पैतृक आवास समीरपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राहुल गांधी पर ताबडतोड़ हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अयोग्य घोषित हुए हैं। उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया और अहंकार में माफी भी नहीं मांगी।.

- विज्ञापन -

हमीरपुर (कपिल) : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को अपने पैतृक आवास समीरपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राहुल गांधी पर ताबडतोड़ हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अयोग्य घोषित हुए हैं। उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया और अहंकार में माफी भी नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि राहुल अभी अपील करने गए तो कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को साथ में ले गए। जबकि वह अपील बिना गए भी दायर की जा सकती थी, जिस समय उन्हें दंड मिला उसी क्षण उनकी सांसद सदस्यता चली गयी थी, लेकिन देश में बवाल रचने का ढोंग रचा गया। राहुल गांधी 7 अलग-अलग अवमानना के मुकदमों में जमानत पर हैं। भ्रस्टाचार के मामले भी हैं।

2018 में राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में लिखित रूप में माफी मांग चुके हैं। न्यायालय ने उन्हें भविष्य में सचेत रहने के लिए बोला था। सूरत न्यायालय ने तो बोला था की वे बार-बार ऐसी गलती करते हैं। इतने बड़े पद पर होने के कारण आपको दंड भी वैसा ही मिलेगा ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराई जाए। अनुराग ने कहा कि राहुल आपने अपनी गलतियों से सीखा नहीं और पूरी कांग्रेस पार्टी को विदेशी ताकतों का सहारा लेना पडा है।

अनुराग ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में मात्र 3 महीने के अंदर हजारों करोड़ का कर्जा ले लिया गया है। अब 12 हज़ार करोड़ से ज्यादा का कर्ज़ और लेने की तैयारी है। आखिर हिमाचल को किस ओर ले जाना चाहती है कांग्रेस सरकार? हिमाचल को कज्रे में डूबाना इनकी प्राथमिकता लग रही है। अपने खर्चे कम करने के बजाय सीपीएस की नियुक्ति करना इनकी सोच पर प्रश्न चिन्ह खडे करता है। अनुराग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू व राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनकी लोकप्रियता बढ़ी है देश में, इसी बढ़ी हुई लोकप्रियता के कारण गुजरात में भाजपा ने रिकॉर्ड 152 सीटें जीतीं। नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा इन सभी राज्यों में भाजपा ने रिकॉर्ड बनाकर अपनी सरकारें भी बनाई हैं।

- विज्ञापन -
Image

Latest News


Notice: error_log(): Write of 837 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16