ईरान-सऊदी अरब संबंध सुधारने में चीन की भूमिका सराहनीय : ईरानी विदेश मंत्रालय

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासेर कनानी ने 10 अप्रैल को कहा कि चीन ने ईरान-सऊदी अरब संबंधों को सामान्य रास्ते पर वापस लाने में रचनात्मक भूमिका निभाई है। यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि चीन ने सदिच्छा और सक्रियता से ईरान और सऊदी अरब के संबंधों के रचनात्मक परिवर्तन को बढ़ाया ।चीन की.

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासेर कनानी ने 10 अप्रैल को कहा कि चीन ने ईरान-सऊदी अरब संबंधों को सामान्य रास्ते पर वापस लाने में रचनात्मक भूमिका निभाई है। यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि चीन ने सदिच्छा और सक्रियता से ईरान और सऊदी अरब के संबंधों के रचनात्मक परिवर्तन को बढ़ाया ।चीन की सौहार्दपूर्ण कार्रवाई से ईरान ने सऊदी अरब के साथ बहुत महत्वपूर्ण समझौता संपन्न किया ।

प्रवक्ता के मुताबिक सऊदी अरब का एक प्रतिनिधिमंडल ईरान की यात्रा पर है ।ईरानी प्रतिनिधि जल्द ही सऊदी अरब की यात्रा करेंगे ।दोनों पक्ष एक-दूसरे के यहां फिर से दूतावास व वाणिज्यदूतावास खोलने की तैयारी कर रहे हैं । जरूरी तैयारी पूरी करने के बाद वे एक-दूसरे देश में राजदूत भेजेंगे ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)   

- विज्ञापन -

Latest News