विज्ञापन

अब राजकीय विद्यालय पटलांनदर के बजाय सामुदायिक भवन चोरी में लगेगा Medical Camp

सुजानपुर (गौरव जैन) : रविवार 16 अप्रैल को आयोजित होने वाला निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का स्थान बदल दिया गया है। सुमना कुमारी निष्काम सेवा एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा फ्री मेडिकल कैंप अब पटलांदर स्कूल की बजाय 16 अप्रैल के दिन सामुदायिक भवन चोरी पंचायत पनोह में आयोजित किया जा रहा है।.

सुजानपुर (गौरव जैन) : रविवार 16 अप्रैल को आयोजित होने वाला निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का स्थान बदल दिया गया है। सुमना कुमारी निष्काम सेवा एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा फ्री मेडिकल कैंप अब पटलांदर स्कूल की बजाय 16 अप्रैल के दिन सामुदायिक भवन चोरी पंचायत पनोह में आयोजित किया जा रहा है।

प्रबंधक एवं ट्रस्ट के संस्थापक गौरव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि कृपया यहां आकर निशुल्क स्वस्थ्य जांच करवाएं और निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त करें, रखना मार्गदर्शन दें। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लोगों के स्वास्थ्य का निरीक्षण करेगी।

Latest News