लखनपुर: लखनपुर में पुलिस विभाग ने बुधवार शाम को एक और सफलता हासिल करते हुए नशीली दवाइयों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। जम्मू-कश्मीर मे नशीली कैप्सूल्स पर प्रतिबंध के बावजूद यह कैप्सूल कहां से खरीदे गए पुलिस जांच करने मे जुटी गई है। पुलिस विभाग के सतर्कता कर्मियों के प्रयासों से इस युवक से नशीले कैप्सूल्स बरामद हुए हैं। पुलिस विभाग ने 120 प्रोक्सीवोंन नशीले कैप्सूल्स को जब्त किया है। पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लखनपुर थाना प्रभारी विजय कोतवाल ने बताया कि बुधवार देर शाम को एक युवक कश्मीर कनाल नहर धनौर में संदिग्ध परिस्थितियों में जा रहा था और पुलिस ने शक के आधार पर उस युवक को रोका और पूछताछ की और जब उसकी जांच की गई तो उसकी जेब से 120 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गए तस्कर की पहचान अशोक कुमार निवासी महा पट्टी लखनपुर के रूप मे हुई है। लखनपुर पुलिस ने एफआईआर संख्या संख्या नो 39/2023धारा यू/एस 8/21/22/ एनडीपीएस एक्ट के तहत लखनपुर थाना में तत्काल मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी विजय कोतवाल ने बताया कि कठुआ जिला प्रमुख एसएसपी शिवदीप सिंह जमवाल के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस ने पूरे जिला मे नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों पर शिकंजा कसा हुआ है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना ही होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है थाना प्रभारी ने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारण वश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचिकचाते। नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे।