रोम: गियाकोमो रासपदोरी के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से नैपोली ने युवेंटस को 1-0 से हराया और वह अगले सप्ताह इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए का खिताब अपने नाम कर सकता है।इस जीत से नैपोली ने दूसरे नंबर पर काबिज लाजियो पर 17 अंक की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। नैपोली के अब 31 मैचों में 78 अंक हो गए हैं जबकि लाजियो के इतने ही मैचों में 61 अंक है।
युवेंटस 31 मैचों में 59 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।अगर नैपोली अगले शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर सलेर्निटाना को हरा देता है और इंटर मिलान उसी दिन बाद में लाजियो को जीत दर्ज करने से रोक देता है तो फिर नैपोली छह दौर पहले ही खिताब अपने नाम कर लेगा। यह पिछले तीन दशक से भी अधिक समय में पहला अवसर होगा जबकि नैपोली सेरी ए का खिताब जीतेगा।एक अन्य मैच में इंटर मिलान ने रोमेलु लुकाकू के दो गोल की मदद से इंपोली को 3-0 से पराजित किया।