सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए सोमवार को मतदाताओं से कहा कि वे विकास को बुलेट ट्रेन की रफ्तार के लिए ‘डबल इंजन’को तीसरे इंजन को जोड़ें। उन्होंने विपक्ष की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उपद्रव एवं माफिया नहीं बल्कि उत्सव एवं महोत्सव उत्तर प्रदेश की पहचान है। योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव प्रचार के तहत सहारनपुर, अमरोहा और शामली में आयोजित जनसभाओं में अपनी सरकार की सिलसिलेवार उपलब्धियां गिनायीं और ‘रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती’ और ‘आज यूपी में न कफ्यरू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा जैसे नारे दिये।’ उन्होंने कहा, अब उपद्रव नहीं, उत्सव हमारी पहचान है, माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है।
उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा,‘2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कहीं कफ्यरू नहीं लगता। अब तो कांवड़ यात्र निकलती है। पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे। पहले शोहदों का आतंक रहता था और बेटियां घर से निकलने में डरती थी और आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल है।’’ उन्होंने कहा कि यह चुनाव ‘डबल इंजन’ की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए हो रहा है जिसमें नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सभासदों को कमल निशान पर मत देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सदुपयोग होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें तय करना है कि हमें 2017 के पहले की जातिवादी सरकारें चाहिए या फिर गरीब कल्याण के लिए सर्मिपत सरकार चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हो या युवाओं के हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन हो। हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या फिर भजन गंगा का प्रवाह सुनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन।’’ योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में कहा, ‘‘ मां शाकंभरी का आशीर्वाद मिले, मैं इसलिए यहां से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहा हूं। हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहारनपुर विकास की एक नई आभा के साथ देश और दुनिया के सामने चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने सहारनपुर के लिए विकास योजनाओं को भी विस्तार से बताया।
इसके बाद शामली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा,‘‘ जो माफिया-अपराधी धमकी देते थे। आप देख रहे होंगे कि वे सब अब गायब हैं। उन पर कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है। गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहां गए, पता ही नहीं। कफ्यरू लगाने वाले भी आपके बीच वोट मांगने आएंगे पर इनका ध्यान न देना।’’ उन्होंने ने कहा कि याद करना कि आज निकलने वाली र्भितयों में शामली का नौजवान भी भर्ती होता है पर 2017 से पहले शामली-मुजफ्फरनगर के नौजवानों की भर्ती नहीं होती थी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘याद कीजिए छह साल पहले शामली की क्या स्थिति थी। कैराना, कांधला में पलायन, गुंडाराज, दंगों का दंश, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, नौजवानों को नौकरी नहीं, व्यापारी जोखिम उठाकर व्यापार करता थे। उनसे गुंडा टैक्स की वसूली होती थी।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘राज्य के 75 में से 71 जनपद अंधेरे में रहते थे। आज बेटियां कहती हैं कि जब बाबा मुख्यमंत्री हैं तो हमें कैसा डर। यह विश्वास ही हमारी ताकत है। ’’ अमरोहा में मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण ही उत्तर प्रदेश का मिशन है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा,‘‘अमरोहा बहुत जल्द दो-दो एक्सप्रेस वे से जुड़ने वाला जिला बनने जा रहा है। यहां के तिगरी मेले को हमने राज्य मेले का दर्जा दिया है। अब अमरोहा गुंडे, बदमाश, अपराधी और उपद्रवों की नहीं, महोत्सव की भूमि बन चुका है। उन्होंने कहा कि ‘‘अमरोहा वालों ने ढोलक बजाकर अपनी प्राचीन कला को ऊंचाई दी है, तो हमने भी ढोलक बजाकर प्रदेश से माफिया को रसातल में पहुंचा दिया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ऐसा तब संभव हो सका है, जब डबल इंजन की ताकत के साथ विकास और कानून व्यवस्था के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब समय आ गया है जब नगर निकाय के ट्रिपल इंजन को भी जोड़कर इस यात्र को बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ाया जाए। विकास के लिए पैसे की आज कोई कमी नहीं है।’’