इस साल पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों में 293 लोगों की मौत

रावलपिंडी : पाकिस्तान में इस साल जनवरी से अब तक हुए 436 आतंकवादी हमलों में कुल 293 लोग मारे गए और 521 घायल हुए हैं। सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने यह जानकारी दी। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 219 घटनाओं में 192 लोग.

रावलपिंडी : पाकिस्तान में इस साल जनवरी से अब तक हुए 436 आतंकवादी हमलों में कुल 293 लोग मारे गए और 521 घायल हुए हैं। सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने यह जानकारी दी। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 219 घटनाओं में 192 लोग मारे गए और 330 घायल हुए, जबकि बलूचिस्तान में 206 हमलों में 80 लोगों की मौत हुई और 170 घायल हुए।

उन्होंने कहा कि पंजाब और सिंध प्रांतों में हुई 11 घटनाओं में कुल 21 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए। डीजी ने कहा कि इस साल, सुरक्षा बलों ने 8,269 बड़े और छोटे खुफिया-आधारित ऑपरेशन किए, जिसमें 1,535 आतंकवादी या तो मारे गए या गिरμतार किए गए। अधिकारी ने कहा कि देशभर में पुलिस, सुरक्षा बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रोजाना औसतन 70 से अधिक अभियान चलाए जा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News