विज्ञापन

इंदर इकबाल अटवाल के हक में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने किया चुनाव प्रचार, कहा-एक मौका BJP को देकर देखिए

जालंधर (पंकज): लोकसभा उपचुनाव को तेज करते हुए आज मंडल आदमपुर गांव के तीरोबाल में बीजेपी के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल के हक में मंडल प्रधान राजीव सिंगला सुखविंदर कुकी व तरसेम सिंह बैंस की अगुवाई में की गई। जिसमें केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश विशेष रूप से उपस्थित हुए, जहां पर लोगों को संबोधित.

जालंधर (पंकज): लोकसभा उपचुनाव को तेज करते हुए आज मंडल आदमपुर गांव के तीरोबाल में बीजेपी के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल के हक में मंडल प्रधान राजीव सिंगला सुखविंदर कुकी व तरसेम सिंह बैंस की अगुवाई में की गई। जिसमें केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश विशेष रूप से उपस्थित हुए, जहां पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, आप लोगों ने सभी पार्टियों को एक-एक मौका देकर देख लिया है इस बार बीजेपी के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को वोट देकर सफल बनाएं ताकि रुके हुए विकास के कार्य जल्दी से जल्दी पूरे किए जाएं। इस अवसर पर एसआर लदड़, अविनाश चंद्र, राजेश बागा, सेठ सतपाल मल के अलावा कई बीजेपी के सदस्य उपस्थित थे।

Latest News