नयी दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें चार धाम का प्रसाद, गंगा जल एवं रुद्राक्ष की माला भेंट की और राज्य के विकास में विशेष ध्यान देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। धामी ने करीब डेढ़ घंटे तक श्री मोदी से मुलाकात की और राज्य में चल रही विकासशील गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्हें विकास कार्यों की जानकारी दी और प्रिया उनसे सहयोग करने का विशेष आग्रह किया। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि श्री धामी ने मुलाकात के दौरान श्री मोदी से कहा कि उनकी सरकार ने अगले 05 वर्षों में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को हासिल करने के क्रम में पर्यटन, कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सेवा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के वास्ते अक्टूबर-नवम्बर में निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसका उदघाटन के लिए श्री धामी ने श्री मोदी से समय देने का अनुरोध किया है।
आज नई दिल्ली में युगदृष्टा व नए भारत के शिल्पकार यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @NarendraModi जी से भेंट कर देवभूमि उत्तराखण्ड की विकासयात्रा में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी को श्री केदारनाथ धाम और श्री बदरीनाथ धाम का… pic.twitter.com/l3GnBqK5Eh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 1, 2023