गोंडा: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि शीर्ष पहलवानों के प्रदर्शन के कारण देश में कुश्ती नहीं रुकनी चाहिये, भले ही उन्हें फांसी पर लटका दिया जाये। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से देशभर में कुश्ती के सभी आयोजन ठप पड़ गये हैं, जिससे युवा पहलवानों का नुकसान हो रहा है।