विज्ञापन

शरद पवार के पद छोड़ने की घोषणा को लेकर भाजपा और उसके सहयोगी दल ने महाविकास अघाड़ी पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली: एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के पद छोड़ने की घोषणा के बाद एनसीपी में मचे घमासान और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के घटक दलों में मची हलचल को लेकर कटाक्ष करते हुए भाजपा और महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा है कि इससे पता चलता है कि एनसीपी-शिवसेना.

नई दिल्ली: एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के पद छोड़ने की घोषणा के बाद एनसीपी में मचे घमासान और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के घटक दलों में मची हलचल को लेकर कटाक्ष करते हुए भाजपा और महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा है कि इससे पता चलता है कि एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन में किस तरह का और कितना समन्वय है। एनडीए ने शरद पवार की घोषणा को महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए बहुत बड़ा धक्का भी बताया है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शरद पवार की घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह उनका अंदरूनी और आंतरिक मामला है लेकिन शरद पवार बहुत वरिष्ठ नेता हैं और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन के घटक दलों (एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस ) में आपस में किस तरह का और कितना समन्वय है।

वहीं महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा के साथ खड़े नजर आने वाले सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इसे विपक्षी दलों के गठबंधन के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफा देने से महाविकास आघाड़ी-एमवीए गठबंधन को बहुत बड़ा धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि शरद पवार महाराष्ट्र के एक अनुभवी राजनेता हैं और उनके पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से एनसीपी की लोकप्रियता तथा ताकत में निश्चित रूप से गिरावट आएगी और उनके रिटायरमेंट लेने से महाविकास अघाड़ी का भविष्य भी अब अंधकारमय हो गया है।

Latest News