श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुला है। अधिकारियों के मुताबिक हल्के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर तथा श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जा रहा है। इन अधिकारियों का कहना है छोटे वाहनों के गुजरने के बाद ही भारी वाहनों को रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षाबलों के वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी।