विज्ञापन

उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने राष्ट्रवासियों‌ को बुद्ध पूर्णिमा पर दी बधाई

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रवासियों‌ को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए गुरुवार को कहा कि यह दिन एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है, जहां सहानुभूति और सद्भाव हो। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर यहां उप राष्ट्रपति सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री धनखड़ ने कहा है.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रवासियों‌ को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए गुरुवार को कहा कि यह दिन एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है, जहां सहानुभूति और सद्भाव हो। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर यहां उप राष्ट्रपति सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री धनखड़ ने कहा है कि बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध की गहन शिक्षाओं को प्रतिबिंबित करने का दिन है, जिन्होंने अपना जीवन विचारों और कर्मों में श्रेष्ठता की दिशा में मानवता का मार्गदर्शन करने के लिए समर्पित कर दिया। अहिंसा, सहिष्णुता और शांति का उनका संदेश सदियों से गूंजता रहा है।

उन्होंने कहा, “मैं बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। बुद्ध पूर्णिमा, महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने अपना जीवन विचारों और कर्मों द्वारा मानवता को श्रेष्ठता प्रदान करने की दिशा में समर्पित कर दिया। अहिंसा, सहिष्णुता और शांति का उनका संदेश सदियों से हमें एक सद्भावपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहा है। इस शुभ अवसर पर, आइए भगवान बुद्ध के धम्म के सिद्धांतों के प्रति हम स्वयं को पुनः समर्पित करें, और सभी प्राणियों के प्रति करुणा और दया के गुणों को धारण करने का प्रयास करें।”

Latest News


Notice: error_log(): Write of 787 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16