विज्ञापन

हार की हैट्रिक से भाजपा अब सदमे में : Mukesh Agnihotri

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व सदैव नकारात्मक राजनीति करने में व्यस्त रहा है, जब सत्ता थी तब काम नहीं कर पाए, अब कांग्रेस की सत्ता है तो काम में अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं, कभी हाईकोर्ट में जा रहे हैं ,कभी किसी निर्णय.

- विज्ञापन -

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व सदैव नकारात्मक राजनीति करने में व्यस्त रहा है, जब सत्ता थी तब काम नहीं कर पाए, अब कांग्रेस की सत्ता है तो काम में अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं, कभी हाईकोर्ट में जा रहे हैं ,कभी किसी निर्णय को चुनौती दे रहे हैं, कभी किसी पोस्ट को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व का दिवालिया निकल गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है आलोचना करना भाजपा करें, हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जनता भारतीय जनता पार्टी को लगातार उसकी जमीन दिखा रही है ।उन्होंने कहा कि उपचुनावों में हारे फिर, विधानसभा चुनावों में हारे, अब शिमला नगर निगम में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस ने जीत दर्ज कर कांग्रेस की लोकप्रियता साबित की है।

वही भारतीय जनता पार्टी ने हार का हैट्रिक लगा लिया है ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बेशर्म है ,हार मानने के स्थान पर कभी ईवीएम को दोष दे रहे हैं, कभी वोट को दोष दे रहे हैं, कभी सरकार को दोष दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अभी भी गलतफहमी में है। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ख्याली पुलाव बना रही थी, ऑपरेशन लोटस का और खुद शिमला में ही कमल को ले डूबे।

उन्होंने कहा कि हमने गारण्टी दी है हम पूरी कर रहे हैं ,हमने विकास का कहा है ,हम विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला के कांग्रेस के नेतृत्व को हार्दिक बधाई है। प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व व उनकी मेहनत काम आई है, सरकार के निर्णय काम आए हैं, जनता का आभार है, जनता ने 24 सीटें जीत कर दी है, इसके लिए जनता का आभार है ।हम लगातार काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि भाजपा जो काम नहीं कर पाई ,हम करके बताएंगे और जो वायदे किये है उन वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कहा कि वे ख्याली पलाव बनाते रहे और इसी प्रकार हार हार का सिलसिला जारी रखें।

Latest News


Notice: error_log(): Write of 790 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16