विज्ञापन

MP राघव चड्ढा ने डेरा सचखंड बल्लां पहुंच संत श्री निरंजन दास जी का लिया आशीर्वाद, लंगर भी शका

जालंधर: MP राघव चड्ढा ने डेरा सचखंड बल्लां पहुंच संत श्री निरंजन दास जी का आशीर्वाद लिया। राघव चड्ढा ने संत जी के साथ लंगर भी शका है। राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि संतों के संग में हमेशा अध्यात्म का भाव रहता है।आज डेरा सचखंड बल्लन (जालंधर) में महान संत श्री निरंजन दासजी.

जालंधर: MP राघव चड्ढा ने डेरा सचखंड बल्लां पहुंच संत श्री निरंजन दास जी का आशीर्वाद लिया। राघव चड्ढा ने संत जी के साथ लंगर भी शका है। राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि संतों के संग में हमेशा अध्यात्म का भाव रहता है।आज डेरा सचखंड बल्लन (जालंधर) में महान संत श्री निरंजन दासजी से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।मैं उनके साथ रहकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Chadha (@raghavchadha88)

Latest News