विज्ञापन

रियाल मैड्रिड ने नौ साल बाद कोपा डेल रे का खिताब जीता

सेविले: रोड्रिगो के दो गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने फाइनल में ओसासुना को 2-1 से हराकर नौ साल बाद कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।रोड्रिगो ने ब्राजील के अपने साथी खिलाड़ी वीनीसीयस जूनियर के पास पर खेल के दूसरे मिनट में ही गोल करके रियाल मैड्रिड को बढ़त दिला दी थी।.

सेविले: रोड्रिगो के दो गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने फाइनल में ओसासुना को 2-1 से हराकर नौ साल बाद कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।रोड्रिगो ने ब्राजील के अपने साथी खिलाड़ी वीनीसीयस जूनियर के पास पर खेल के दूसरे मिनट में ही गोल करके रियाल मैड्रिड को बढ़त दिला दी थी।

ओससुना के लुकास टोरो ने 58वें मिनट में बराबरी का गोल दागा, लेकिन रोड्रिगो ने 70वें मिनट में रियाल मैड्रिड को आगे कर दिया। उनका यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ।रियाल मैड्रिड में इससे पहले 2014 में कोपा डेल रे का खिताब जीता था। वह अब चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी की मेजबानी करेगा।

Latest News