सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 मई की सुबह पेइचिंग जन वृहद भवन में दसवें विश्व प्रवासी चीनी एसोसिएशन्स के मिलन समारोह में भाग लेने वाले प्रतिनधियों से मुलाकात की ।उन्होंने इस मौके पर विश्व भर प्रवासी चीनियों का हार्दिक अभिवादन किया । सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा विभाग के मंत्री शी थाईफंग ने उस दिन मिलन समारोह के उद्घाटन पर भाषण दिया ।उन्होंने कहा कि प्रवासी चीनी चीन और विश्व को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सेतु है और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने की जीवंत शक्ति है ।
आशा है कि व्यापक प्रवासी चीनी हाथों में हाथ मिलाकर सक्रियता विश्व शांति और चीन व अन्य देशों की मित्रता और वैश्विक विकास ,सहयोग व साझी जीत औऱ देश विदेश के आदान प्रदान को बढ़ाएंगे और चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान में मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की नयी यात्रा में नया अध्याय जोड़ेंगे । विश्व प्रवासी चीनी एसोसिएशन्स का मिलन समारोह विश्व भर में प्रवासी चीनियों के एसोसिएशन्स तथा उन के जिम्मेदार व्यक्तियों के आदान प्रदान का महत्वपूर्ण मंच है ।यह साल इस महासभा का मुख्य विषय कि चीन और विदेश को जोड़कर एक साथ मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना है ।130 से अधिक देशों व क्षेत्रों के लगभग 500 प्रवासी चीनियों के एसोसिएशन के प्रमुख इस में उपस्थित हैं ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)