सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) का कार्यक्रम फिर से छोटा करने का फैसला किया है क्योंकि इस प्रतियोगिता का कार्यक्रम लंबा होने के कारण आलोचना होती रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पुष्टि की कि नए प्रसारण अधिकारों के अनुसार लीग में प्रत्येक फ्रेंचाइजी अब प्रतिवर्ष 10 मैच खेलेगी। उसने पुष्टि की कि इस सत्र में लीग चरण में 56 की बजाय 40 मैच खेले जाएंगे। बीबीएल के प्लेऑफ के कार्यक्रम में फेरबदल किया जा रहा है और अब इसमें पांच की बजाय चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह से इस टूर्नामेंट में अब कुल 44 मैचों का आयोजन होगा। टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा जुलाई में किए जाने की संभावना है जबकि प्रतियोगिता दिसंबर में शुरू होगी।