कोलंबोः पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफराज अहमद के कन्कशन सब्स्टीटय़ूट के रूप में मोहम्मद रिजवान को लिया गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी घटना हुई, जिसके बाद पाकिस्तानी खेमे में अफरातफरी का माहौल बन गया। दरअसल, बुधवार को तीसरे दिन के खेल में दोपहर के सत्र में पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो की बाउंसर सीधे सरफराज के सिर पर जा लगी। इस घटना के बाद फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की। जिसके बाद सरफराज अहमद की सहमति और चोट ज्यादा गंभीर ना होने के कारण खेल थोड़ी देर बाद फिर शुरू हुआ।
हालांकि, पांच ओवर खेलने के बाद, जहां उन्होंने तीन चौके भी लगाए, लेकिन इसके बाद वो मुश्किल में नजर आए और सरफराज ने मैदान से बाहर जाना ठीक समझा। विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज 22 गेंदों पर 14 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। पीसीबी ने कहा कि मैच रेफरी डेविड बून ने सब्टीटय़ूट खिलाड़ी के लिए पाकिस्तान टीम प्रबंधन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और सरफराज अहमद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।
यह पहली बार है जब पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में कन्कशन सब्स्टीटय़ूट नियम का इस्तेमाल किया गया। सरफराज के चोटिल होने के कारण सब्टीटय़ूट के तौर पर रिजवान को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट मैचों में रिजवान पाकिस्तान की पहली पसंद थे, लेकिन बल्ले से फ्लॉप शो के कारण सरफराज की प्लेइंग-11 में वापसी हुई।