विज्ञापन

प्रदेश के हालातों पर किरण चौधरी का सरकार पर कटाक्ष, कहा- सरकार पोर्टल की सरकार हो गई

भिवानी: भिवानी में तोशाम की विधायक व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किए। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा की असलियत सबके सामने है। भाजपा की सरकार के 10 साल में आमजन के चश्मा उतर गया है। लोग बीजेपी को समझ चुके है। डबल इंजन.

भिवानी: भिवानी में तोशाम की विधायक व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किए। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा की असलियत सबके सामने है। भाजपा की सरकार के 10 साल में आमजन के चश्मा उतर गया है। लोग बीजेपी को समझ चुके है। डबल इंजन की सरकार ने लोगो से वायदे तो बहुत किये लेकिन किया कुछ नही है। सभी वर्ग सड़को पर है। युवा के साथ साथ नोकरी पेशा लोग भी सड़को पर है सरकार उनसे बात करने कि बजाए। नो वर्क नो पे का नोटिस निकाल रही है जबकि सरकार को चहिये की कर्मचारियो से बात करे और कोई हल निकाले। किरण चौधरी ने कहा कि सरकार पोर्टल की सरकार हो गई है। हरियाणा में तो केवल ओर केवल पोर्टल बना बना के देखा जा रहा है कि ये सफल होगा या नही इसके अलावा कुछ नही है।

Latest News