पुणे: अल्वारो रोबेल्स, हरमीत देसाई और रीथ टेनिसन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोवा चैलेंजर्स ने कड़े फाइनल में रविवार को यहां गत चैंपियन चेन्नई लायंस को 8-7 से हराकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के चौथे सत्र का खिताब जीता। हरमीत ने बेनेडिक्ट डुडा के प्रतियोगिता में अजेय अभियान को 2-1 की जीत के साथ रोका। रोबेल्स ने भारत के स्टार अचंत शरत कमल को 3-0 से हराया। टेनिसन ने इसके बाद बेहद दबाव भे अंतिम मैच में जीत दर्ज करके अपनी टीम को खिताब दिलाया।