नई दिल्लीः आजादी के पर्व का जश्न मनाने के लिए अमेजन इंडिया ने चार से आठ अगस्त तक‘ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल’की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साल यह शॉपिंग इवेंट 4 अगस्त की आधी रात से शुरू होकर 8 अगस्त, 2023 तक चलेगा। इस शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों के लिए बेहतर डील और ऑफर की पेशकश की जाएगी। प्राइम मैंबरों को इस शॉ¨पग फेस्टिवल में 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे से पूरे 12 घंटे का प्राइम अर्ली एक्सेस मिलेगा।
ग्राहक अपनी आजादी का जश्न मनाने के साथ ही यहां मौजूद लाखों प्रोडक्ट पर ढेरों शानदार ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं और विशाल कलेक्शन में से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं। यहां ग्राहक कारीगरों एवं बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप्स, ब्रांडों और पड़ोस के स्टोरों सहित हमारे सेलर्स से स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फैशन एंड ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट, होम एंड किचन, लार्ज अप्लायंसेस, टीवी सहित विभिन्न श्रेणियों के उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।
ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान, ग्राहक शाओमी स्मार्ट टीवी, सैमसंग टीवी, टीसीएल, एलजी टीवी, हाइसेंस, पैम्पर्स, एरियल, व्हिस्पर, माइक्रोसॉफ्ट, लोरियल पेरिस, लैक्मे, ट्रेसेम, डव एवं पॉण्ड्स जैसे ब्रांडों पर ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी ऑफर प्राइम मैंबरों को 12 घंटे पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिसकी मदद से वे एक्सक्लूसिव रूप से खरीदारी कर सकेंगे और दूसरों से पहले शानदार डील्स और ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।