विज्ञापन

बटाला पुलिस ने पूर्व सैनिक व उसकी पत्नी तथा पूर्व सरपंच के हत्या कांड की गुत्थी सुलझाई, 3 गिरफ्तार

बटाला (रमेश नोना): बटाला पुलिस ने विगत दिनों गांव मीके में पूर्व सैनिक व उसकी पत्नी तथा विगत दिवस गांव सदारंग में हुए पूर्व सरपंच के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी पुलिस लाइन बटाला में की गई प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए.

- विज्ञापन -
बटाला (रमेश नोना): बटाला पुलिस ने विगत दिनों गांव मीके में पूर्व सैनिक व उसकी पत्नी तथा विगत दिवस गांव सदारंग में हुए पूर्व सरपंच के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंधी पुलिस लाइन बटाला में की गई प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए एस.एस.पी बटाला अश्विनी गोटियाल ने बताया कि विगत दिनों थाना घुमाण के अंतर्गत आते गांव मीके में पूर्व सैनिक लशकर सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह तथा उसकी पतनी अमरीक कौर निवासी मीके की कुछ व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस द्वारा थाना घुमाण में विभिन्न धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हेतु उनके द्वारा डी.एस.पी हरगोबिन्दपुर साहिब राजेश क क्कड़, डी.एस.पी फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि जांच दौरान पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में शामिल सरवन सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मंड और बलराज सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी दकोहा को काबू किया गया था। जबकि उनके एक साथी गुरविन्द्र सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी मंडियाला की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
उन्होंने कहा कि जांच दौरान यह बात सामने आई है कि लशकर सिंह की लड़की ने अपनी मर्जी से विवाह करवाया था, जो लशकर सिंह को मंजूर नहीं था जिसके चलते उसने अपनी लड़की और दामाद की हत्या करवाने हेतु उक्त व्यक्तियों को सुपारी दी थी परन्तु उक्त व्यक्तियों द्वारा सुपारी लेकर घटना को अंजाम न देने और पैसों के लेन देन को लेकर लशकर सिंह के साथ तकरार हो गई जिसके चलते उक्त व्यक्तियों ने दम्पति की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्तियों से लशकर सिंह का 1 रिवालवर 32 बोर सहित 30 राऊंद जिंदा 32 बोर बरामद किया है।
एस.एस.पी बटाला ने आगे बताया कि विगत दिवस थाना रंगड़ नंगल के अंतर्गत आते गांव सदारंग में पूर्व सरपंच बलजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी सदारंग की हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में पुलिस द्वारा थाना रंगड़ नंगल में केस भी दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस मामले की जांच हेतु डी.एस.पी श्री हरगोबिन्दपुर साहिब राजेश कक्कड़ और डी.एस.पी फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था और इस दौरान पुलिस ने उक्त हत्याकांड को अंजाम देने वाले लखविन्द्र सिंह  पुत्र मिलखा सिंह निवासी सदारंग को गिरफ्तार करके उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया दातर भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि मृतक  की पत्नी सुखविन्द्र कुमारी ने पुलिस को बताया कि बलजीत सिंह ने एस.सी कारपोरेशन कार्यालय गुरदासपुर से लोन अपलाई किया था और इसके लिए उसने लखविन्द्र सिंह की जमीन की गारंटी दी थी। उन्होंने बताया कि लखविन्द्र सिंह समझता था कि बलजीत सिंह ने उसकी जमीन अपने नाम करवा ली है जिसके चलते उसने  बलजीत सिंह की हत्या कर दी।

Latest News