विज्ञापन

उत्तराखंड में हेलंग में मकान ध्वस्त, दो की मृत्यु, पांच घायल

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले के हेलंग गांव में अलकनंदा के तट पर ध्वस्त हुए मकान के मलबे में दबने से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए हवाई एंबुलेंस से उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.

- विज्ञापन -

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले के हेलंग गांव में अलकनंदा के तट पर ध्वस्त हुए मकान के मलबे में दबने से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए हवाई एंबुलेंस से उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। चमोली पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, हेलंग बाजार के समीप विष्णुगाड़ क्रेशर के पास एक दोमंजिला भवन मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे ढह गया जिसमें सात लोग दब गए।

सूचना मिलते ही जोशीमठ से राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव और राहत कार्य शुरू किया। रात भर चले अभियान के दौरान घटनास्थल से एक किशोर का शव बरामद हुआ जबकि छह अन्य घायल अवस्था में बाहर निकाले गए । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ भेजा गया जहां एक अन्य की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

मौके पर ही दम तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान नेपाली नागरिक 19 वर्षीय अनमोल भंडारी के रूप में हुई है जबकि उसके 21 वर्षीय भाई प्रिंस भंडारी की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई। घायलों में से दो जोशीमठ के पिलखी भेंटा गांव के रहने वाले भरत सिंह नेगी (46) तथा जोशीमठ के ही पल्ला जखोली के रहने वाले मनीष पंवार (27) की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बुधवार सुबह हेली एंबुलेंस से उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों में एक दंपति, नेपाल के रहने वाले हुकुम बहादुर (55) और उनकी पत्नी अमीता देवी (50) तथा एक अन्य महिला सुमित्रा देवी (45) शामिल हैं।

- विज्ञापन -
Image

Latest News