जालंधर : पत्रकार रवि गिल आत्महत्या मामले में पुलिस ने फरार चार आरोपियों में से दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कीर्ति गिल और उसका भाई शुभम गिल बताया जा रहा है। लेकिन अभी भी मामले में नामज़द दो आरोपी फ़रार चल रहे है जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फ़िलहाल आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़े:- Ajnala के एक स्कूल में करंट लगने से छात्र की मौत
आपको बता दें कि ऑनलाइन वेब चैनल के संपादक रवि गिल ने बीते दिन जालंधर के एक निजी होटल में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई राहुल ने बयानों के आधार पर कीर्ति गिल, शुभम गिल, साजन नरवाल उर्फ गोरा और राजेश कपिल चार लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 306 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया था। मुक़दमा दर्ज होने के बाद से ही चारों आरोपित घर से फ़रार हो गए थे, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अलग अलग टीमों का गठन कर छापेमारी कर रही थी।
यह भी पढ़े:- Ludhiana City Center की जगह बनेगा PGI जैसा बड़ा अस्पताल, लोगों को मिलेगी सुविधा