विज्ञापन

नैनो यूरिया ही आधुनिक कृषि का भविष्य: डॉ. बनवारी लाल

चंडीगढ़: हरियाणा के सहकारिता व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि नैनो यूरिया ही आधुनिक खेती का भविष्य है। प्रधानमंत्री का किसानों की आय बढ़ाने करने का जो प्रण है, उसके लिए हरियाणा सरकार भी निरंतर प्रयासरत है। मंत्री शनिवार को रेवाड़ी में इफको द्वारा आयोजित नैनो उर्वरक का फसल उत्पादन में.

चंडीगढ़: हरियाणा के सहकारिता व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि नैनो यूरिया ही आधुनिक खेती का भविष्य है। प्रधानमंत्री का किसानों की आय बढ़ाने करने का जो प्रण है, उसके लिए हरियाणा सरकार भी निरंतर प्रयासरत है। मंत्री शनिवार को रेवाड़ी में इफको द्वारा आयोजित नैनो उर्वरक का फसल उत्पादन में महत्व विषय पर आधारित विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भूमि संरक्षण व तरल नैनो उर्वरक से होने वाले अन्य आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी फायदों के लिए भी सरकार कार्य कर रही है।

किसानों के आर्थिक उत्थान के लिये ही सरकार यूरिया पर प्रति बोरी 2700 रुपये की सब्सिडी देती है लेकिन यह पूरी तरह सार्थक नहीं हो पाती है और किसान को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने में दिक्कतें आ रही हैं। नैनो यूरिया के प्रयोग से इन सभी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है चूंकि तरल नैनो यूरिया की 500 मिली की मात्र एक बोरी यूरिया के बराबर नाइट्रोजन फसलो को प्रदान करती है। नैनो यूरिया के इस्तेमाल से सरकार पर सब्सिडी का बोझ खत्म होगा। साथ ही इससे मिट्टी की गुणवत्ता और मानव के स्वास्थ्य पर भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Latest News