नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी पर नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में मांग की है कि उन्हें नाबालिग लड़की या उसके परिवार से मिलने दिया जाए, लड़की का मेडिकल इलाज एम्स में कराया जाए या एम्स की एक टीम उसे देखे और दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी की गिरफ्तारी में देरी की जांच की जानी चाहिए।
बता दें कि बीते दिन सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बीती शाम को आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया था। फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।