लुधियाना से फिरोजपुर गाड़ी से जाने वाले लोगों को अब सावधान होना पड़ेगा, वेरका से अयाली चौंक तक बने फ्लाईओवर पर लुधियाना ट्रैफिक पुलिस ने 60 की स्पीड निर्धारित की है। अगर कोई भी इसका उलंघन करेगा तो उसका चालान घर पहुंच सकता है। ट्रैफिक स्पीड रडार अब इस पुल के ऊपर तैनात किए गए है। रोजाना यहां 35 से 40 चालान किए जा रहे है।
अक्सर ही लोग ट्रैफिक से निकल कर इस पुल पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हैं और फिर चालान का शिकार होते है। इसको लेकर पुलिस की टीम तैनात की गई है। ट्रैफिक के एरिया इंचार्ज जोरा सिंह ने कहा है के पुल पर पहले ही स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए गए है। उन्होंने कहा के पिछले दिनों पुल पर 3 गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ था जिस वजह से अब सख्ती की गई है। उन्होंने कहा के स्पीड रडार ट्रेकर 1 किलोमीटर तक की स्पीड को भांप लेता है और फिर हम उन्हें रोक कर चालान काटते हैं। उन्होंने कहा के लुधियाना से फिरोजपुर जाने वाले वाहन चालकों को हम यही अपील करेंगे के वह अपनी स्पीड कंट्रोल में रखें।