शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मन्दिर में सेवाएं देने वाले सिरमौर के होमगार्ड धर्मवीर सिंह राठौर पिछले चार महीने से मन्दिर में डयूटी दे रहे हैं और मन्दिर में डयूटी देने के दौरान उनकी सेवाएं काफी बेहतरीन देखने को मिली हैं होमगार्ड धर्मवीर मंदिर में भीड़ पड़ने के दौरान अन्य होमगार्डों की सहायता से भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाने में बेहतरीन भूमिका निभाते हैं यही नहीं मन्दिर आने वाले श्रदालुओं के साथ भी बेहतर व्यवहार करते नजर आते हैं।धर्मवीर के कार्यशैली की मन्दिर आने वाले श्रदालु भी प्रशंसा करते नजर आते हैं।वंही होमगार्ड धर्मवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्हें अपने उच्चा अधिकारियों से जो भी दिशा निर्देश मिलते हैं वे उसी के अनुसार कार्य करते हैं यंहा मन्दिर में शिफ्टों में होमगार्ड के जवान काम करते हैं।