नूरपुर (पंकज कौशल): नूरपुर शहर के वार्ड नंबर आठ के रहने वाले दीपक सहगल वीरवार को सेवानिवृत हो गए। ज्ञात रहे की दीपक सहगल बी एम ओ ऑफिस काथल में हेल्थ सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।दीपक सहगल बहुत मिलनसार व हंसमुख व्यकितव के मालिक है। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी सेवाओं को बहुत ही ईमानदारी व मेहनत से अंजाम दिया।उनकी सेवानिवृति पर पूरे स्टाफ ने उन्हें भावपूर्व विदाई दी। इस मौके पर दीपक सहगल ने अपनी सेवानिवृति पर दोपहर के भोज का भी आयोजन किया।