मुंबईः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार द्वारा “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की संभावना तलाशने के लिए एक समिति गठित करने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ पक्ष लोगों का ध्यान भटकाने की कितनी भी कोशिश कर ले, वे झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस ‘‘निरंकुश’’ सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सरकार ने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इससे लोकसभा चुनाव का समय आगे बढ़ने की संभावना है ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके। खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा भारत। हम प्रगतिशील के लिए एकजुट हैं। कल्याण-उन्मुख, समावेशी भारत।”
The success of both our meetings, first in Patna and second in Bengaluru, can be measured by the fact that the Prime Minister in his subsequent speeches has not just attacked INDIA but has also compared the name of our beloved country with a terrorist organisation and a symbol… pic.twitter.com/mlTr7dVJtX
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 1, 2023