नयी दिल्ली: केजरीवाल सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत शुक्रवार को दिल्ली से 75वीं तीर्थ यात्रा ट्रेन 780 बुजुर्गों को लेकर श्री जगन्नाथपुरी का दर्शन कराने के लिए रवाना हुईं। दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा,“। दिल्लीवासी बहुत भाग्यशाली हैं, उनके बेटे अरविंद केजरीवाल ने अपने हर बुजुर्ग को तीर्थ यात्रा कराने की जिम्मेदारी ली है। दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका में मुख्यमंत्री अबतक दिल्ली से 74 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 73 हजार बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा पर भेजा है और उनका वादा है कि दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे।”
राजस्व मंत्री ने तीर्थ-यात्रियों को उनके यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी और कहा, “यात्रा के दौरान आप सभी अच्छे से दर्शन करें और भगवान जगन्नाथ जी से देश और दिल्ली की तरक्की की कामना जरुर करें।” सुश्री आतिशी ने कहा,“ अपनी इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार यात्रियों को एसी ट्रेन से भेजती है, उनके लिए एसी होटल बुक करवाती है, समय से खाने-पीने और दर्शन की व्यवस्था करवाती है और एक भी मौका ऐसा नहीं आने देती जहाँ बुजुर्गों को किसी भी समस्या का सामना करना पड़े। दिल्ली के बुजुर्गों के बेटे के रूप में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सुनिश्चित करते है कि पूरी यात्रा के दौरान बुजुर्गों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रहे।