विज्ञापन

सऊदी अरब,रूस तेल उत्पादन में कटौती को रखेंगे जारी , दाम में आएँगे उछाल

  दुबई : प्रमुख पैट्रोलियम उत्पादक देशों सऊदी अरब और रूस ने कच्चे तेल के उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती को इस साल के अंत तक जारी रखने पर मंगलवार को सहमति जताई जिससे वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में अचानक उछाल आ गया। रूस और सऊदी अरब ने अपने तेल उत्पादन में 13 लाख.

 

दुबई : प्रमुख पैट्रोलियम उत्पादक देशों सऊदी अरब और रूस ने कच्चे तेल के उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती को इस साल के अंत तक जारी रखने पर मंगलवार को सहमति जताई जिससे वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में अचानक उछाल आ गया। रूस और सऊदी अरब ने अपने तेल उत्पादन में 13 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती करने की घोषणा की। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई जो पिछले कई महीनों का उच्च स्तर है।

Latest News