नयी दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमेटी, समन्वय समिति, घोषणा पत्र समिति सहित कई समितियों का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियों के लिए सभी नामों को संस्तुति दी है। कोर कमेटी का का प्रमुख राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया है जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यख गोविंद सिंह डोटासरा, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र जीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी तथा गोविंद राम मेघवाल को इसका सदस्य बनाया गया है।