मुंबई: म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स इस साल करेगी 09 फिल्मों का निर्माण करेगी।वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी आगामी फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिसमें एक से बढ़ाकर एक फिल्मों की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। इन फिल्मों के नाम उन्होंने महीने के हिसाब से शेयर किये हैं कि किसी माह में किस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी।
रत्नाकार कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर के कैप्शन में लिखा है शूटिंग कमिंग सून..।गौरतलब है कि सितंबर में भोजपुरी फिल्म लाटरी, भाभी, छठ के बरतिया की शूटिंग शुरू होगी, वहीं इसके बाद अक्टूबर में बाबूजी, काली मेहंदी, सनम शुरू करेंगे। नवंबर में बड़ी बहन, छोले भटूरे की शूटिंग होगी, वहीं इस साल के अंत में ‘काला पत्थर’ की शूटिंग होगी।
रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘इस साल हम सितंबर से लेकर दिसम्बर तक 09 फिल्मों को फ्लोर पर लेकर जाने वाले हैं। जिसमें कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। हम भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण करने जा रहे है, जो इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी। हम अपनी इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने के लिए इन सभी फिल्मों की बेहतरीन कहानियों पर काम कर रहे हैं, जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भी ग्रोथ कर सके।