विज्ञापन

बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के कॉन्फ्रेंस पर आप के विधायक रमन अरोड़ा ने दिया बयान

बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने ढिल्लों ब्रदर्स के घर कॉन्फ्रेंस करते हो कहा था की SHO नवदीप को आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा बचा रहे हैं इसका जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सबसे पहली बात तो यह है कि जिस परिवार का जी चला गया है।.

बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने ढिल्लों ब्रदर्स के घर कॉन्फ्रेंस करते हो कहा था की SHO नवदीप को आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा बचा रहे हैं इसका जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सबसे पहली बात तो यह है कि जिस परिवार का जी चला गया है। उसका हमें बहुत दुख है, मैं मजीठिया साहब से कहना चाहूंगा उनके घर जाकर राजनीति की रोटियां ना सेके।

जहां तक बात रही मेरे घर पर नवदीप की, तो मैं कहना चाहूंगा कि मैं मजीठिया साहब आप मेरे घर आकर चाय पानी पीजिये 24 घंटे आप कभी भी मेरे घर पर आ सकते हैं और आकर देख सकते हैं। बाकी कानून अपना काम कर रहा है, MLA बड़ा नहीं होता है कानून बड़ा होता है। डीजीपी साहब ने तो उसे डिसमिस भी कर दिया है। अब जो व्यक्ति छुप रहा है, उसको ढूंढने का काम पुलिस का है, मैं उसको शेल्टर क्यों दूंगा, अगर उसे व्यक्ति ने कोई गलत काम किया है, तो कानून उसको सजा देगा।

Latest News