चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में 78वें ग्रुप आर्मी का निरीक्षण करते समय बल दिया कि हमें नये युग में फौजी सशक्तीकरण विचार और सैन्य रणनीति लागू कर ग्रुप आर्मी के निर्माण और लड़ाई तरीके के सृजन से चौतरफा तौर पर सेना की लड़ाई क्षमता उन्नत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उत्तर और उत्तर पूर्वी चीन में अति भीषण मौसम से गंभीर बाढ़ व भूस्खलन आये । चीनी सेना व सशस्त्र पुलिस बल ने आदेश मिल कर फौरन ही बाढ़ के मुकाबले और बचाव व राहत कार्य में उतरकर जनता की जान माल की सुरक्षा करने की पूरी कोशिश की ,जो तारीफ के काबिल है ।
उन्होंने लड़ाई की तैयारी ,प्रशिक्षण की मजबूती और नयी कॉमबेट क्षमता के निर्माण को आगे बढ़ाने की मांग की । उन्होंने फौजी टुकड़ियों में पार्टी निर्माण और उच्च स्तरीय एकता ,स्थिरता और सुरक्षा पर जोर भी लगाया ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)