विज्ञापन

Asia Cup 2023 IND Vs PAK : रिजर्व डे में शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, भारत का स्कोर 237/2 (38.1)

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार राउंड का मुकाबला कोलंबो में हो रहा है। बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे में पहुंच चुका था जो आज बारिश रुकने के बाद शुरु हुआ है। भारत आज दो विकेट पर 147 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरा है। भारत-पाकिस्तान एशिया कप.

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-चार राउंड का मुकाबला कोलंबो में हो रहा है। बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे में पहुंच चुका था जो आज बारिश रुकने के बाद शुरु हुआ है। भारत आज दो विकेट पर 147 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरा है। भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले के रिजर्व-डे पर भी बारिश का साया है। कोलंबो में सोमवार सुबह से रुक-रुककर हो रही है। वहीं, रिजर्व डे पर मैच की शुरुआत, विराट- केएल की 50 की साझेदारी पूरी 30- 175/2 शादाब के गेंद से 25 वें ओवर का दूसरा बॉल डालकर मैच की शुरुआत हो चुकी है।

Latest News